Posts

Showing posts from September, 2020

बाल झड़ने की समस्या (Hair Fall Problem) और आयुर्वेदिक उपाय

Image
हर एक स्त्री या पुरुष को अपने अंदर की सौंदर्यता बहोत ही पसंद होती हैं । सर के बालों का घना होना,ये एक अच्छी Personality का एक प्रतीक माना जाता हैं। Bollywood मैं बहोत से Songs सर के सिल्की बालो पर निकले हैं। किंतु कई महिलाओं में बालों का झडना,बालों में सुका पन आना,बालों का पतला होना, बालों में Dandraff होना ये Complaints होती हैं। आजकल बाल झड़ना एक आम समस्या बनते जा रही है। लेकिन जब युवावस्था में बाल झड़ते है तो ये गंभीर समस्या बन सकती है और जब अधिक बाल टूटने लगें तो इससे गंजापन हो सकता है।   लेकिन आयुर्वेद में बालों से जुड़ी समस्‍याओं के लिए अनेक समाधान है, जो आपको मेहंगे से मेहंगे प्रोडक्‍ट लगाकर भी नहीं मिलेगा। आयुर्वेद में ऐसी कई जड़ी-बूटियां हैं, जो बेहद सस्‍ती हैं और बालों पर जादुई असर दिखाती हैं। आप इन्‍हें अपने बालों पर कई तरीके से उपयोग कर सकते हैं। बाल झड़ने के कारन - बाल झड़ने के कई कारन हो सकते है जैसे की पर्यावरणीय प्रभाव, बढ़ती उम्र, तनाव, अत्यधिक धूम्रपान, पोषक तत्वों की कमी, हार्मोनल असंतुलन, अनुवांशिकता , ज्यादा केमिकलयुक्त उत्पादनों का इस्तेमाल, थायराइड विकार